दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्रीमद् जगतगुरु रामरंगी द्वाराचार्य बनने के बाद संस्कारधानी के सिद्ध संत और नरसिंह पीठाधीश्वर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज का आगामी 13 फरवरी को प्रथम नगर आगमन होगा। इस अवसर पर शहर को रामरंगी रंग में रंगने की तैयारी चल रही है, और उनके स्वागत के लिए भक्तों द्वारा भव्य स्वागतम यात्रा निकाली जाएगी।
स्वामी नरसिंह दास जी महाराज का पट्टाभिषेक हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ में अखाड़ों के परमपूज्य संतों और महंतों द्वारा किया गया, जिसके बाद उन्हें श्रीमद् जगतगुरु रामरंगी द्वाराचार्य के पद पर प्रतिष्ठित किया गया। उनके प्रथम नगर आगमन पर उनका स्वागत सूपाताल स्थित हनुमानजी के मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करेगा।
स्वागत यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक आज शाम 4 बजे श्री नरसिंह मंदिर शास्त्रीपुल में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों, अनुयायियों और भक्तों से स्वागतम यात्रा को भव्य और गरिमामय बनाने में मार्गदर्शन और सुझाव देने की अपील की गई है।
Tags
jabalpur