Gwalior News: डबरा में भीषण सड़क हादसा, अर्टिगा ने ऑटो को मारी टक्कर, 11 लोग घायल

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। डबरा के भितरवार थाना क्षेत्र में बगवाई तिराहे के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने रॉन्ग साइड से आकर ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा शनिवार सुबह 6 बजे हुआ, जब मुरैना का एक परिवार लोहड़ी माता मंदिर से पूजा कर लौट रहा था।

हादसे के बाद कार चालक फरार

घटना के बाद अर्टिगा (MP 07 ZZ 9385) का चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और अर्टिगा का अगला पहिया निकल गया। घायलों को तुरंत भितरवार अस्पताल ले जाया गया, जहां से 5 गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगायच ने बताया कि हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं और मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

यह हुए घायल:

1. रघुवीर सिंह जोशी (50), मुरैना – ग्वालियर रेफर

2. अंजू जोशी (30), सुजना, मुरैना

3. किरण जोशी (50), मुरैना

4. रामवीर जोशी (30), छीमक, डबरा

5. रविंद्र जोशी (28), मुरैना

6. भारती जोशी (22), मुरैना

7. पूजा जोशी (25), सबलगढ़

8. संजय जोशी (30), मुरैना

9. कान्हा जोशी (7), सबलगढ़

10. मीणा जोशी (40), ग्वालियर

11. चंदा जोशी (35), मुरैना

Post a Comment

Previous Post Next Post