दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के कछपुरा ब्रिज के पास से क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया, जो पिस्टल और चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कछपुरा ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में दबिश दी और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो धारदार चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन दाहिया, निवासी परसवाड़ा बताया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इन हथियारों के साथ किस मकसद से घूम रहा था। साथ ही, उसके आपराधिक रिकॉर्ड और किसी गिरोह से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है।
Tags
jabalpur