दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कॉलेज में डॉक्टरों के लिए बने खाने में टॉयलेट के नल के पानी का उपयोग किया गया। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
डीन ने दी सफाई, पर सवाल बरकरार
मेडिकल कॉलेज के डीन ने सफाई देते हुए कहा कि उस पानी का उपयोग केवल बर्तन धोने के लिए किया गया था, खाने में नहीं। लेकिन वायरल वीडियो को देखकर लोग इस सफाई को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हैं। क्या मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेगा? जांच के बाद ही सच सामने आएगा!
कॉन्फ्रेंस के डॉक्टरों के लिए बना था खाना
6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन (ISSP) की वार्षिक कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी। इसमें देशभर से आए डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम में परोसे गए खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
वीडियो में दिखी चौंकाने वाली सच्चाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने की तैयारी करने वाले कर्मचारियों के पास पानी की सप्लाई के लिए एक पाइप जोड़ा गया था, जो सीधे टॉयलेट के नल से जुड़ा था। वीडियो में कर्मचारी उसी पानी का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
प्रशासन से मांगा जवाब
इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है। अगर इस दावे में सच्चाई पाई गई तो यह न सिर्फ डॉक्टरों बल्कि मरीजों की सेहत के लिए भी गंभीर खतरा साबित हो सकता है।