दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा के पास रेवा शुगर मिल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करेली कौड़िया निवासी 40 वर्षीय सीमा व्यास कुछ दिन पहले अपने मायके सिंगोरी आई थीं। शनिवार सुबह वे अपने भाई दीपक शुक्ला के साथ बाइक से स्टेशन जा रही थीं। सुबह करीब 7:30 बजे जैसे ही वे रेवा शुगर मिल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रॉली की चपेट में आने से सीमा व्यास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल दीपक शुक्ला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवहन नियमों के अनुसार, ट्रैक्टर में कृषि कार्य के दौरान एक से अधिक ट्रॉली लगाना प्रतिबंधित है। व्यवसायिक कार्य के लिए परिवहन विभाग से अलग परमिशन लेना आवश्यक होता है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर से यह हादसा हुआ, उसमें दो ट्रॉली लगी हुई थीं, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।