Kanpur News : अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, दंपति की मौत, चार गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु कानपुर देहात (एजेंसी)। राजस्थान के दौसा से महाकुंभ स्नान को जा रहे कार चालक के झपकी आने से यूपी कानपुर देहात जिले के बारा जोड़ के पास कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे कार सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के दौसा के महुआ था क्षेत्र के बीरौंदा निवासी करोड़ी लाल मीणा (70), अपनी पत्नी मटरी देवी (65), पुत्र विजेंदर (40), पुत्रवधू गुड्डी देवी (30) व वहीं के जगमोहन (25) और चालक सन्तराम (45) निवासी मऊखेड़ा थाना बेलूबाड़ा दौसा राजस्थान के साथ कार से वसंत पंचमीं पर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। 

तभी रविवार देर रात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ पर कानपुर-झांसी हाईवे ओवरब्रिज के नीचे कार चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज अकबरपुर में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने करोड़ी लाल मीणा व उनकी पत्नी मटरी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर उपचार किया गया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post