दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में आज सुबह एक युवक पर शराब की मांग को लेकर हमला किया गया। आरोपी चार व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
अंकित कोरी (18 वर्ष) ने बताया कि वह अपने भाई अंशुल कोरी के साथ रात के करीब 00:30 बजे खड़ा होकर बातचीत कर रहे थे। तभी हरिओम चंदेल, नारायण चंदेल, गोलू चंदेल, और कार्तिक बेन वहां पहुंचे और पूछा कि वे यहां क्या कर रहे हैं। अंशुल ने बताया कि वे काम करने के बाद घर जा रहे हैं। इसके बाद, नारायण चंदेल ने शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग की, जिसे अंशुल ने देने से मना कर दिया।
इस पर नारायण, हरिओम, कार्तिक ने चाकू से अंशुल पर हमला कर दिया, जिससे उसके सीने, पेट, पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं। वहीं, गोलू चंदेल ने हाथ और मुंह से मारपीट की। सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।