Gwalior News: तेज रफ्तार स्कूटी ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक से लौट रही दो बुजुर्ग महिलाओं को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार स्कूटी ने मारी टक्कर

यह दुर्घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के संस्कृति गार्डन के पास हुई। मृतका की पहचान 59 वर्षीय निर्मला ललित पत्नी रामनाथ ललित के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला रामकली अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या युवती चला रही थी स्कूटी?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त स्कूटी युवक नहीं बल्कि एक युवती चला रही थी। हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकी है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।

थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया कि स्कूटी की टक्कर से एक महिला की मौत हुई है और दूसरी घायल है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post