दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के करीब 25 इलाकों में मंगलवार को 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य के कारण यह कटौती की जा रही है, जिससे कई प्रमुख इलाकों के लोगों को असुविधा हो सकती है।
इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
बिजली कटौती का असर ईश्वर नगर, बसंतकुंज, सनखेड़ी, बांसखेड़ी, कटारा हिल्स, अरविंद विहार समेत कई बड़े इलाकों में पड़ेगा। बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
कटौती का समय और प्रभावित इलाके:
सुबह 6 से 8 बजे तक: ईश्वर नगर, बसंतकुंज, लक्ष्मण नगर, भरत नगर और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक: स्पायर, अमलतास एवेन्यू, कटारा हिल्स, अरविंद विहार, बीडीए और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से 10:30 बजे और दोपहर 1 से 1:30 बजे तक: कोरल वुड और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: रंभानगर, न्यू कबाड़खाना, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: राजीव गांधी कॉलेज, सनखेड़ी, कंफर्ट स्कूल, सागर स्कूल, सिद्धि सैफरॉन सिटी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
बिजली विभाग का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल हो सके। नागरिकों से अपील है कि वे कटौती के दौरान जरूरी सावधानियां बरतें।