दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें परिचित ने लाखों रुपए निवेश के नाम पर लिए और न तो उन्हें निवेश किया और न ही वापस लौटाया।
पीड़ित अखिलेश शर्मा, जो न्यू पंचशील नगर में रहते हैं और नाश्ते की दुकान चलाते हैं, से आरोपी हर्ष सोलंकी की मुलाकात दो साल पहले पाटनीपुरा में हुई थी। हर्ष ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया और अलग-अलग तारीखों में पेटीएम के जरिए पैसे लिए।
बाद में जब अखिलेश ने जांच की, तो पता चला कि न तो उनका पैसा निवेश किया गया और न ही वापस किया गया। हर्ष ने डीमैट अकाउंट खोलने के लिए अखिलेश के डॉक्यूमेंट भी लिए, लेकिन कोई अकाउंट नहीं खोला। जब अखिलेश ने अपने पैसे वापस मांगे, तो हर्ष बहाने बनाने लगा।आरोपियों ने पाटनीपुरा में एक ऑफिस खोल रखा था, जहां युवक-युवतियों को बैठाकर कॉलिंग के जरिए ठगी की जाती थी। जब अखिलेश ने इसकी छानबीन की, तो कई अन्य लोगों के साथ ठगी की जानकारी सामने आई।
परदेशीपुरा पुलिस ने अखिलेश की शिकायत पर हर्ष सोलंकी, साहिल नागवंशी, शीतल मोटघरे और हर्षिता इटवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।