Chhindwara News: दो शराबी शिक्षक निलंबित, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। शिक्षा के मंदिर में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी! जनजातीय कार्य विभाग ने ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर हुआ निरीक्षण

ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद 30 जनवरी 2025 को विभागीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जुन्नारदेव के बाकोल प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक रामेश्वर निकोसे शराब के नशे में स्कूल में आराम करते पाए गए। निरीक्षण टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद उन्हें तत्काल निलंबित कर हर्रई बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया।

दूसरे शिक्षक पर भी गिरी गाज

31 जनवरी को तामिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की शिकायत पर दौरियाखेड़ा प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक दिनेश कुमार भारती को शराब के नशे में हंगामा करते हुए पुलिस के हवाले किया गया। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें भी निलंबित कर हर्रई कार्यालय में अटैच कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post