MP News: कोर्ट ने सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को 17 फरवरी तक रिमांड पर भेजा

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कोर्ट ने सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को 17 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। इन तीनों को जेल भेजा गया है, जहां वे अब लोकायुक्त पुलिस की निगरानी में रहेंगे। इन पर 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नकदी के साथ-साथ आरटीओ घोटाले में संलिप्तता का आरोप है।

रिमांड पर पूछताछ में अहम खुलासे

सात दिन की रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों ने कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा किया, लेकिन अभी तक सोने और नकदी के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है। लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें फिर से रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ में और जानकारी मिल सके।

दिसंबर में हुई थी जब्ती

19 दिसंबर 2024 को भोपाल के मेंडोरी क्षेत्र में चेतन की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी। इस मामले में अब तक लोकायुक्त पुलिस कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं कर पाई है, और तीनों आरोपियों ने इस बारे में मुंह खोलने से इनकार कर दिया है।

पहले भी रिमांड पर भेजे गए थे

28 जनवरी को सौरभ शर्मा को कोर्ट में पेश करने से पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। फिर 4 फरवरी को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें 17 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post