Jabalpur News: इंस्टाग्राम पर शराब बेचने का वीडियो वायरल, स्थानीय नागरिकों ने जताया विरोध

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर शराब बेचने से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि शहर में चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए  पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांझी निवासी साहिल नामदेव के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें उसकी गाड़ी की डिक्की में शराब की कई बोतलें दिखाई दे रही थीं। वीडियो वायरल होते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। 

लोगों ने इस वीडियो को लेकर विरोध दर्ज कराया और पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब के कारोबार का सरगना कोई और है अपने गुर्गों से यह अवैध शराब का कारोबार करवाता है और अवैध डेरी भी संचालित करता है। 

थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी शामिल हैं, दोनों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post