MP News: इंदौर के इन दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया ई-मेल

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के दो प्रतिष्ठित एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बिल्डिंग तुरंत खाली करा दी गई।

सुबह 5:59 बजे आया धमकी भरा ई-मेल

मंगलवार सुबह 5:59 बजे स्कूल प्रबंधन को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि दोपहर 1:30 बजे स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल तमिल भाषा में था और इसे हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद किया गया। इसमें लिखा था कि स्कूल में आरडीएक्स फिट कर दिया गया है।

स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने संभाला मोर्चा

जैसे ही एनडीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल विंस्टन गोमेज ने सुबह ई-मेल चेक किया, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के अनुसार, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में ई-मेल फर्जी लग रहा है, लेकिन पुलिस इसे भेजने वाले का पता लगा रही है।

छात्रों को मॉक ड्रिल के बहाने बाहर निकाला

स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि उन्हें मॉक ड्रिल बताकर बाहर निकाला गया, जिससे बच्चों में डर का माहौल न बने। छात्र और उनके परिजन घटना से चिंतित हो गए, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सभी को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की।

तमिलनाडु से भेजा गया था ई-मेल

ई-मेल gundakulam_jagan@hotmail.com एड्रेस से भेजा गया था, जिसमें कुछ तमिल भाषा के शब्द भी थे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल कहां से और किस उद्देश्य से भेजा गया।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह कोई पहली घटना नहीं है। चार महीने पहले इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब भी सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त कदम उठाए थे और जांच के बाद मेल को फर्जी पाया गया था।

पुलिस की अपील—घबराने की जरूरत नहीं

पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं, और स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post