दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के चर्चित टिमरी हत्याकांड मामले में जबलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने फरार चल रहे 10वें शेष आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की जाएगी। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने गिरफ़्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस हत्याकांड को लेकर जबलपुर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
Tags
jabalpur