दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित विनीत चौधरी (14) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह कक्षा 9वीं का छात्र है और अपने छोटे भाई आरव चौधरी को कोचिंग से लेकर लौट रहा था। इसी दौरान रज्जने डेयरी निवासी बाडिया और चिल्ली मोटरसाइकिल से आए और उसे रोककर शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे।
जब विनीत ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर बाडिया ने चाकू से हमला कर उसकी कमर और पैर में चोट पहुंचाई। इस दौरान विनीत का दोस्त अंश बीच-बचाव करने आया, लेकिन चिल्ली ने उस पर भी हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर घमापुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।