दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा क्षेत्र में एक 60 वर्षीय वृद्धा के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती सुमन बाई मेहरा, निवासी वार्ड नंबर 1, शहपुरा, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दो मंजिला मकान में अकेली रहती हैं, जबकि उनका बेटा अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहता है।
वह अपनी नातिन शिवकुमारी के ऑपरेशन के लिए जबलपुर स्थित विक्टोरिया अस्पताल गई थीं। गत शाम करीब 5 बजे जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पलंग पेटी और गोदरेज आलमारी के ताले भी टूटे मिले और सारा सामान बिखरा हुआ था।
चोर उनके पलंग पेटी में रखे तीन सोने के मंगलसूत्र, कान के फूल (कुल वजन लगभग 9-10 ग्राम), चांदी की दो जोड़ी पायल, संतान सातें की चूड़ी और कुछ नकदी रकम लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।