Gwalior News: बचपन के दोस्तों ने ही पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही बचपन के साथी दीपक जाटव की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना 23 जनवरी की रात की है, जब आरोपियों ने उसे उसकी पसंदीदा शराब पिलाई और नशे की हालत में उस पर बेरहमी से पत्थरों से वार किया। जब तक उसकी चीखें बंद नहीं हुईं, तब तक आरोपी उस पर वार करते रहे।

मौत से पहले घायल ने किया आरोपियों का खुलासा

घटना के बाद आरोपियों ने दीपक को झाड़ियों में फेंक दिया, जहां अगली सुबह पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में पाया। परिजनों ने घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 26 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया। मौत से पहले, जब परिजनों ने इशारों में आरोपियों के नाम पूछे, तो दीपक ने सिर हिलाकर पुष्टि कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का परिजनों ने वीडियो बना लिया, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिली।

पुरानी रंजिश और लेन-देन बना हत्या की वजह

थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि तीनों आरोपी—देवा चौहान, दिनेश परिहार और बड़े बरार—को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि दीपक की एक लड़की से दोस्ती थी, जिसको लेकर उनका विवाद चल रहा था। साथ ही पैसों का भी लेन-देन था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने दीपक को मारने की योजना बनाई थी।

प्लानिंग के साथ रची गई साजिश

हत्या से तीन दिन पहले, 20 जनवरी को आरोपियों ने साजिश रची। 23 जनवरी की रात उन्होंने दीपक को शराब पार्टी के बहाने बुलाया और उसे उसकी पसंदीदा ब्रांड की शराब पिलाई। खुद नशा करने का दिखावा किया, लेकिन अपनी शराब पीछे फेंकते रहे। जब दीपक पूरी तरह नशे में आ गया, तो दो दोस्तों ने उसके हाथ पकड़े और तीसरे ने पत्थर से हमला कर दिया।

मौत के बाद सड़क पर शव रखकर बैठे परिजन

घटना के बाद गुस्साए परिजन दीपक का शव लेकर सड़क पर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों—देवा चौहान और दिनेश परिहार—को 28 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी बड़े बरार को 1 फरवरी को पकड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post