दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तम नगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पवन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और उन्हें "वर्तमान का रावण" बताया।
'केजरीवाल ने दिल्ली को गिरा दिया'
सीएम यादव ने कहा कि जिस तरह रावण ने माता सीता के हरण के लिए सोने का मृग बनाया था, उसी तरह केजरीवाल ने सत्ता की आड़ में जनता को भ्रमित करने के लिए झूठा प्रपंच रचा। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली को कहां से कहां गिरा दिया और जनता की परेशानियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
'परिवार में कोई विधायक-सांसद नहीं बना, बीजेपी ने सीएम बनाया'
डॉ. यादव ने कहा कि उनके परिवार में कोई विधायक, सांसद या मंत्री नहीं बना, लेकिन उन्होंने बीजेपी का कमल का फूल पकड़ा और पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर गौरवान्वित किया। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र की असली पहचान बताया।
'अंग्रेज गए, कांग्रेस आ गई'
सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस ने देश के लोकतंत्र के लिए बलिदान दिया, लेकिन सत्ता कुछ परिवारों तक ही सीमित रही। उन्होंने कहा, "अंग्रेज गए, लेकिन कांग्रेस आ गई और राजनीति के नाम पर सत्ता को एक ही घर तक समेट दिया।"
'केजरीवाल ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया'
सीएम यादव ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ कुर्सी चाहिए थी और इसके लिए उन्होंने कई झूठ बोले—जैसे दो कमरे के मकान में रहने की बात, पार्टी न बनाने की बात। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था को चौपट कर दिया, जिससे आज शहर कचरे के पहाड़ों और गंदगी से घिरा हुआ है।
'दिल्ली को दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाना है'
डॉ. यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि जब वहां भगवान राम मुस्करा रहे हैं, तो दिल्ली में बदलाव निश्चित है। उन्होंने जनता से बीजेपी को समर्थन देने और डबल इंजन की सरकार लाने की अपील की।