Indore News: कोर्ट परिसर में महिला वकील से छेड़छाड़

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट परिसर में एक महिला वकील से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी रोहित होलकर, जो महिला का पूर्व परिचित था, उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला द्वारा नंबर ब्लॉक करने के बावजूद, वह कोर्ट तक पीछा करने पहुंच गया।

गुरुवार को जब महिला वकील कोर्ट नंबर 10 से अपनी टेबल की ओर जा रही थी, तब आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया और हाथ पकड़कर जबरदस्ती साथ चलने का दबाव डाला। इस दौरान उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। महिला की आवाज सुनकर अन्य वकील मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post