MP News: ग्वालियर से अगवा मासूम मुरैना में मिला

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के सीपी कॉलोनी से गुरुवार सुबह अगवा किए गए 6 वर्षीय मासूम शिवाय को पुलिस ने 14 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बदमाश उसे मुरैना के ईंट-भट्ठे के पास छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ने पर मजबूर हुए। आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी खुद मौके पर पहुंचे और मासूम को गोद में उठाकर ग्वालियर लेकर आए।

घटना के दौरान बदमाशों ने बच्चे की मां की आंखों में मिर्च झोंककर उसे अगवा किया था। वारदात के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। रात करीब 10 बजे माता बसैया थाना क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने शिवाय को अकेले रोते देखा और गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी। सरपंच ने तुरंत बच्चे के माता-पिता और पुलिस से संपर्क किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post