Jabalpur News: अज्ञात लोगों ने किसान की कार में लगाई आग, एसडीएम रिश्वत मामले से जुड़े दस्तावेज जलाने का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर में एक किसान की कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। किसान का आरोप है कि यह घटना साजिश के तहत हुई, ताकि लोकायुक्त की जांच में फंसे अधिकारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट किया जा सके।

किसान संग्राम सिंह ने बताया कि वह करीब ढाई महीने पहले जबलपुर लोकायुक्त एसपी को शिकायत लेकर गए थे, जिसमें उन्होंने शहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी पर अवैध धान भंडारण मामले को रफा-दफा करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। लोकायुक्त ने जांच की और 18 दिसंबर को एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

एएसपी ने दिया जांच का आदेश
किसान का कहना है कि उसी जांच में शामिल अधिकारियों ने उसकी कार में आग लगाई या लगवाई है, जिसमें जांच से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए थे। घटना के समय किसान ने अपनी कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और कार जलकर राख हो गई।

एएसपी सोनाली दुबे ने संग्राम सिंह की शिकायत पर गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पीली जैकेट में एसडीएम का ड्राइवर जो पकड़ा गया था रिश्वत लेते
इससे पहले, लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए ड्राइवर सुनील पटेल को निलंबित कर कुंडम तहसील में तैनात किया गया था, जबकि एसडीएम नदीमा शीरी को जबलपुर मुख्यालय में अटैच किया गया था। अब संग्राम सिंह ने अपनी कार में आग लगाने की घटना को आरोपियों की साजिश करार दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post