Gwalior News: जमीन विवाद के चलते पंचायत में फायरिंग, पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर बुधवार शाम को पंचायत के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान गोलीबारी में पूर्व सरपंच के बेटे पुरुषोत्तम यादव (25) की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पंचायत में सुलह की जगह चली गोलियां

गोकुलपुरा में पुश्तैनी जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। इसी बीच पंचम सिंह यादव की पत्नी कमला और बहू रजनी बंदूकें लेकर वहां पहुंचीं, जिसके बाद रामबरन, दिनेश, रामू और रणवीर ने पिस्टल, माउजर और बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाब में दूसरे पक्ष ने भी गोलियां चलाईं।

पूर्व सरपंच का बेटा बना निशाना

गोलीबारी में पूर्व सरपंच शिवचरण सिंह यादव के बेटे पुरुषोत्तम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हुकुम सिंह यादव के भाई बालमुकुंद सिंह, शिवचरण सिंह, भतीजा धीरज यादव और बेटा घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के रामबरन, दिनेश और रणवीर भी जख्मी हुए हैं।

खुद को गोली मारकर अस्पताल पहुंचे आरोपी

गोलियां चलाने के बाद आरोपी रामबरन और दिनेश खुद को घायल दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचे। रामबरन ने अपने ही पैर में गोली मार ली, जबकि दिनेश ने अपना सिर फोड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद गोकुलपुरा में तनाव का माहौल है। किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post