Jabalpur News: डंपर की टक्कर से हाईट गेज क्षतिग्रस्त, आरपीएफ ने जब्त किया वाहन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे जबलपुर के रेलवे पुल नंबर-2 के पास एक डंपर ने हाईट गेज को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचा और डंपर को जब्त कर लिया।

आज सुबह से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हाईट गेज के सुधार कार्य की शुरुआत कर दी गई। इस वजह से रेलवे पुल नंबर-2 पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

आरपीएफ थाना प्रभारी मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि ट्रक (क्रमांक सी.जी.12 बीएम 5059) कोरबा से राखड़ लोडकर मनेरी जा रहा था। लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण चालक शीला टॉकीज की ओर से रेलवे पुल नंबर-2 की तरफ आ गया। पुल पार करने के दौरान डंपर हाईट गेज से टकरा गया, जिससे तेज धमाके जैसी आवाज हुई। दोषी वाहन चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घबरा गए और कुछ को लगा कि ट्रेन के गुजरने के दौरान पुल को नुकसान हुआ है। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच आरपीएफ को भी घटना की जानकारी मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार हाईट गेज की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही पुल पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post