दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की सनक अब खतरनाक होती जा रही है। जबलपुर में एक युवक द्वारा निर्वस्त्र होकर कार की छत पर बैठकर सड़क पर रील बनाने का मामला सामने आया है। युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में यह हरकत की, जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए। वीडियो वायरल होने के बाद माढ़ोताल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 और 268 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
करीब 25 वर्षीय युवक ने पहले सड़क पर अपने कपड़े उतारे और फिर लग्जरी कार की छत पर बैठकर रील बनवाने लगा। उसके दोस्त बाकायदा मोबाइल से उसका वीडियो शूट कर रहे थे। इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने कार रोककर युवक को कड़ी फटकार लगाई। डांट सुनने के बाद युवक ने कपड़े पहने और वहां से चला गया।
यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ में लोग गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। संस्कारधानी जबलपुर में इस तरह की घटना यह दर्शाती है कि कुछ लोग लाइक्स और व्यूज के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अश्लील हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की शर्मनाक हरकत करने से पहले कानूनी परिणामों के बारे में सोचे।