Jabalpur News: मौसम के उतार-चढ़ाव का सेहत पर असर, बच्चों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के मामले बढ़े

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मौसम के बदलते मिजाज से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। सुबह-शाम ठंडक और दिन में तेज धूप के कारण वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। खासकर बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

बच्चों में सांस की दिक्कतें बढ़ीं

शहर के अस्पतालों में कई बच्चों में सांस लेने में तकलीफ के मामले सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरल बुखार से उबरने में 5-7 दिन तक लग सकते हैं। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है, ताकि बच्चों को निमोनिया जैसी गंभीर समस्या न हो।

गर्मियों की जल्दी दस्तक से बिगड़ी सेहत

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की स्थिति आमतौर पर मार्च-अप्रैल में बनती है, लेकिन इस बार गर्मी जल्दी आने से बीमारियों का असर पहले ही दिखने लगा है।

पेट की समस्याएं भी बढ़ीं

मौसम के प्रभाव से कई लोग पेट दर्द, मरोड़, उल्टी-दस्त जैसी समस्याओं से भी पीड़ित हो रहे हैं। डॉक्टरों ने साफ पानी पीने, उबला हुआ पानी इस्तेमाल करने और बासी भोजन से बचने की सलाह दी है।

चिकित्सकों की सलाह

🔹 – "गर्मी का मौसम समय से पहले आने से बच्चों में सर्दी, जुकाम, खांसी और वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। इलाज में देर न करें, अन्यथा निमोनिया का खतरा हो सकता है।"  डॉ. अजय सराफ, शिशु रोग विशेषज्ञ

🔹  – "सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार के केस बढ़ रहे हैं। कई मरीजों को ठीक होने में 5-7 दिन लग रहे हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक न लें और जांच जरूर कराएं।"  डॉ. संदीप भगत, मेडिसिन विशेषज्ञ

सावधानी ही बचाव

मौसम के इस बदलाव में खुद को और अपने परिवार को बीमारियों से बचाने के लिए सावधानी बरतें। बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें और स्वास्थ्य संबंधी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post