दैनिक सांध्य बन्धु पुणे।पुणे में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (53 रन) और शिवम दूबे (53 रन) के अर्धशतक की बदौलत 181 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी शुरुआत में ही मुश्किल में आ गई थी। साकिब महमूद ने दूसरे ओवर में संजू सैमसन (1), तिलक वर्मा (0) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को पवेलियन भेजा। लेकिन बाद में अच्छी पार्टनरशिप ने भारत को सम्भाला। अभिषेक शर्मा 29 रन व रिंकू सिंह ने 30 रन बनाए।भारत ने नौ विकेट खोकर 181 रन बनाये।
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने तेजी से रन जुटाए और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े ,कप्तान जोस बटलर सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।इसके बाद हैरी ब्रूक (51) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वह भी 26 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की टीम 166 रन तक ही पहुंच सकी। और भारत ने 15 रनों से यह मैच और सीरीज अपने नाम की।
Tags
sports