Jabalpur News: जबलपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, टिमरी में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भोपाल से जबलपुर पहुंचे, जहां अंधमुख बाईपास चौराहे पर कांग्रेसजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वे पाटन तहसील के टिमरी गांव के लिए रवाना हुए, जहां हाल ही में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तरुण भनोट, दिनेश यादव, पं अतुल नरेश बाजपेयी, पूर्व विधायक संजय यादव, विनय सक्सेना, विजय जैन (चुन्ना),मनीष चंसौरिया, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद सत्येंद्र चौबे (गुड्डा), अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे पंडा, रविंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post