Jabalpur News: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
बरगी के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई, जिससे कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी आनंद राय (34) निवासी स्टेशन रोड, बरगी रात करीब 12 बजे अपनी स्विफ्ट कार से जबलपुर से बरगी जा रहे थे। जब वह शिवानी ढाबा के सामने पहुंचे, तभी उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

कार की रफ्तार अधिक होने के कारण उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनंद राय कार के अंदर ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

हादसे की जानकारी मिलते ही बरगी पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही से या किसी अन्य वजह से हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post