दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महिंद्रा कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ मदन महल पुलिस ने कार्रवाई की है। इन पर कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग दुकानों से नकली एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर, व्हील बैरिंग, क्लच प्लेट और अन्य स्पेयर पार्ट्स जब्त किए हैं।
महिंद्रा कंपनी ने की थी शिकायत
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की ओर से अधिकृत परविंदर सिंह (56 वर्ष), निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय से शिकायत की थी कि कुछ दुकानदार महिंद्रा के नकली स्पेयर पार्ट्स बेच रहे हैं, जिससे ग्राहकों के साथ धोखा हो रहा है और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
तीन दुकानों पर पुलिस की दबिश
1. राजपाल मोटर्स (मदन महल बस स्टैंड चौकी क्षेत्र)
मालिक: दीपक भाटिया (ग्वारीघाट, जबलपुर)
जब्त सामान: 6 ऑयल फिल्टर, 2 एयर फिल्टर, 4 क्लच प्लेट
2. एम.आर. मोटर्स (मिलौनीगंज, थाना हनुमानताल क्षेत्र)
मालिक: मोहम्मद वसीम (37 वर्ष)
जब्त सामान: 1 वाटर पंप असेंबल, 7 व्हील बैरिंग, 6 ऑयल फिल्टर
3. चड्ढा मोटर्स (सिंडिकेट मार्केट, मदन महल क्षेत्र)
मालिक: बाबी चड्ढा (50 वर्ष)
जब्त सामान: 24 इनर ब्रेक प्लेट, 2 ऑयल फिल्टर
कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज
तीनों दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार शिव की देखरेख में मदन महल पुलिस ने यह कार्रवाई की।
नकली पार्ट्स बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
महिंद्रा कंपनी की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि उनके ब्रांड के नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।