दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल भराने के दौरान हुए विवाद में तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित गप्पू सोनकर (27) निवासी बड़ी ओमती भरतीपुर ने पुलिस को बताया कि वह विक्टोरिया अस्पताल के साइकिल स्टैंड में काम करता है। घटना रात करीब 3:30 बजे की है, जब वह अपनी मोटरसाइकिल (MP 20 KK 7143) में पेट्रोल भरवाने रानीताल पेट्रोल पंप पहुंचा था। इस दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और वाहन आगे-पीछे करने लगे। गप्पू ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो वे विवाद करने लगे।
विवाद बढ़ने पर एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से गप्पू को पेट और जांघ में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।