दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा प्राकट्योत्सव पर 3 और 4 फरवरी को मां नर्मदा के घाटों पर स्नान और पूजा–अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। इस संबंध में जारी आदेश में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव को मेला स्थल एवं घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था, पब्लिक एनाउंसमेंट, चेंजिंग रूम, अस्थाई मेडिकल रूम, पार्किंग क्षेत्र की बेरीकेडिंग, फायर ब्रिगेड एवं हस्तचलित अग्नि शमन यंत्र, अस्थाई शौचालय, मेला स्थल एवं विसर्जन कुंड पर सीसीटीव्ही कैमरे एवं कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है।
आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सोनाली दुबे को संपूर्ण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस और चिकित्सकों की तैनाती, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवेन्द्र सिंह को बैरीकेडिंग एवं वॉच टावर का निर्माण, अधीक्षण यंत्री पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संजय अरोरा को मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पावर जनरेटर की व्यवस्था, कमांडेट होमर्गाड नीरज सिंह को सभी घाटों पर टॉर्च, रस्सी, मोटर बोट, लाईट इत्यादि की व्यवस्था तथा प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर भरत कुमार सोनी को कंट्रोल रूम की व्यवस्था सौंपी गई है।