दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वन परिक्षेत्र जबलपुर के अंतर्गत आने वाले बरगी - समाधि रोड पर आज सुबह एक मंदिर के समीप तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया, जिससे हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेंदुआ संभवतः फंदे में फंस गया था। फंदे से निकलने के प्रयास में तेंदुआ का शरीर तारों में फंस गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
तेंदुए के शव से दुर्गंध आने पर जब ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा, तो वे चौंक गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच दल को मौके पर भेजा गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
Tags
jabalpur