दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निभा चुके अजय सिंह राहुल ने सोमवार को एक सभागार में कहा कि जबलपुर वासी अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोपना बंद करें और थिंक टैंक स्थापित करें। छोटे से ही सही लेकिन जब तक अपनी एक सोच का समूह विकसित नहीं किया जाएगा तब तक किसी भी चीज में निर्णायक संघर्ष स्थापित नहीं होगा। जबलपुर का राजनीति में बड़ा अहम रोल रहा है आजादी के पहले से लेकर आजादी के बाद और अभी तक जबलपुर में सशक्त नेतृत्व के कारण देश की और प्रदेश की राजनीति का जबलपुर केंद्र रहा है। यह बरकरार रखने के लिए लोगों को आगे आना होगा।
कई मुद्दों पर दीं अहम राय
टीम लक्ष्य के अभिजीत सिंह परिहार द्वारा सिविल लाइन स्थित सिंघई पैलेस में आयोजित चाय पर चर्चा के दौरान अजय सिंह राहुल ने चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं, पूरी तरह से गैर राजनीतिक आयोजन में लोगों ने भी अपनी राय खूब रखी, अतिक्रमण और यातायात से लेकर टैक्स कानून व्यवस्था यातायात आदि पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधे लाल गुप्ता, हाइकोर्ट बार के उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, आशीष त्रिवेदी, विनय सक्सेना, गुलाब सिंह, राशिद सुहेल सिद्दीकी, रमेश चौधरी, मधु यादव, टीकाराम कोष्टा ,मुकुल खंपरिया, एसएस ठाकुर, असीम त्रिवेदी, वृजेश दुबे, बब्बू यादव, भावना निगम, डॉ फलक रजा, घनश्याम अग्रवाल, इफ्तिखार बहार अहमद, परेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
Tags
jabalpur