दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक पोहा कारोबारी को तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और एक्सीडेंट का झांसा देकर उनकी एक्टिवा छीनकर फरार हो गए। एक्टिवा की डिक्की में 1.65 लाख रुपये कैश रखा था।
घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है, जब कारोबारी राम किशन गुप्ता (57), जो उमा ट्रेडर्स नाम से दाल बाजार में फर्म चलाते हैं, दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे लक्ष्मण तलैया पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जबरन गाड़ी छीन ली।
पुलिस को शक है कि बदमाश पहले से कारोबारी के पीछे लगे थे और उनकी रोज की दिनचर्या की जानकारी थी। उन्होंने लक्ष्मण तलैया के पास सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम दिया और शब्द प्रताप आश्रम की ओर भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी कर दी। कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज में बदमाशों को कारोबारी के पीछे जाते हुए देखा गया है।
राम किशन गुप्ता ने बताया कि जब बदमाशों ने उनकी एक्टिवा छीनी, तो उन्होंने एक की बाइक पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दूसरा बदमाश उन्हें धक्का देकर भाग गया। सभी बदमाशों की उम्र 25-30 साल के बीच बताई जा रही है और उनके चेहरे ढके हुए थे।
इस मामले में एएसपी अखिलेश रैनवाल ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है और CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।