Jabalpur News: रोगी कल्‍याण समिति की बैठक संपन्‍न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे की अध्‍यक्षता में आज जिला चिकित्‍सालय विक्‍टोरिया में रोगी कल्‍याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा सहित अन्‍य चिकित्‍सक मौजूद थे। 

बैठक में विधायक डॉ. पांडे द्वारा पॉली क्लीनिक कोतवाली में रोगी कल्याण समिति की स्थापना करने के लिए निर्देशित किया, क्योंकि अभी तक कोतवाली में रोगी कल्याण समिति न होने से उसके अंतर्गत जमा होने वाली राशि जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण मद में आती है। उन्‍होंने सर्जिकल आईसीयू में 04 एसी 150 वर्ष पुरानी भवन की पुताई, ईकोकॉडियोग्राफी कक्ष में एसी, ट्रांसफार्मर की सर्विसिंग करने के लिए निर्देश दिये।  

चिकित्सालय में 24×7 सुरक्षा व्यवस्था उपलबध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने, बाउंड्रीवाल से लगे अतिक्रमण हटाने के लिये आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखने, चिकित्सालय को एक एम्बूलेंस उपलब्ध कराने, निर्मित की गई पानी की टंकी को प्रारंभ करने निर्देशित किया। 

विधायक डॉ. पांडे द्वारा शहर में निजी चिकित्सालयों द्वारा ईलाज के लिए अधिक राशि लिये जाने की शिकायत पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। इसके अलावा रोगी कल्‍याण समिति की आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ, रश्मि कुरारिया, अस्पताल प्रशासक अरूण शाह सहित पीडब्लूडी, पीएचई व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post