दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। बुधवार रात चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
गणेशपुरा में दहशत का माहौल
घटना गणेशपुरा इलाके की है, जहां अरविंद सिंह उर्फ छोटे चौधरी के घर के बाहर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे। उन्होंने अचानक अवैध हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित अरविंद सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं—आशू बनिया, आदित्य तिवारी, अभिषेक और श्याम सुंदर शर्मा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इगो हर्ट का मामला, पुलिस कर रही जांच
कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव के अनुसार, आरोपियों और अरविंद सिंह के बीच किसी प्रकार का आर्थिक या आपराधिक विवाद नहीं था। यह फायरिंग सिर्फ इगो हर्ट की वजह से की गई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सख्त कार्रवाई की तैयारी
पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हैं और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।