Jabalpur News: पटवारी अब नियत दिन, नियत समय पर, नियत ग्राम में उपस्थित मिलेंगे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने प्रशासनिक कसावट व राजस्‍व अभियान में तेजी लाने के लिए दिये निर्देश के तारतम्‍य में सभी तहसीलदारों द्वारा ग्रामों में पटवारियों की उपस्थिति के समय व दिन नियत किये गये हैं। अब जिले की सभी तहसीलों के सभी हल्‍कों में कौन-कौन दिन, कौन-कौन से पटवारी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मुख्‍यालय में रहकर कार्य करेंगे, इसकी विस्‍तृत सूची जारी की गई है। 

कलेक्‍टर सक्‍सेना ने कहा कि राजस्‍व से जुड़े सभी प्रकरणों को समय पर व तत्‍परता के साथ निराकरण करने के लिए पटवारी मुख्‍यालय पर रहें। साथ ही कहा कि रेंडमली उनकी उपस्थिति की जांच कराई जायेगी। यदि पटवारी नियत दिन, नियत समय पर, नियत ग्राम में उपस्थित नहीं मिलते हैं तो उनके विरूद्ध सख्‍त अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने कहा कि आधार से आरओआर लिंकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री, नक्‍शा बटांकन, सीमांकन आदि के काम में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं होगी। उन्‍होंने कहा कि सीएम हेल्‍पलाईन के शिकायतों के निराकरण में भी उचित कदम उठायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post