Jabalpur News: शादी से पहले घर में छाया मातम, सड़क हादसे में युवक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के तैय्यब अली चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक ने साइकिल सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया।

मृतक युवक की पहचान बड़ी ओमती निवासी 20 वर्षीय आमीन के रूप में हुई है, जिसने हाल ही में नई मोटरसाइकिल खरीदी थी। गुरुवार को उसके बड़े भाई की शादी थी, जिसके लिए वह तैयारियों में जुटा हुआ था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्त के साथ तैय्यब अली चौक गया था।

हादसे में आमीन के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के कारण परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post