Jabalpur News: नेशनल गेम्स में संस्कारधानी की पलक शर्मा ने जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पलक शर्मा ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर संस्कारधानी का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के बेहतरीन एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

इंदौर के रमेश व्यास विश्वामित्र के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पलक शर्मा ने डाइविंग इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी इस असाधारण सफलता पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा, सचिव जय वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सह सचिव सीमांत द्विवेदी, रामकुमार खिलरानी सहित कई पदाधिकारियों ने हर्ष जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पलक की इस सफलता पर जिला तैराकी संघ जबलपुर के पदाधिकारियों उमेश पटेल, नवराज सिंह, सिमोन पटेल, डॉ. दीपक साहू, राजीव कुमार सिंह, शिवम पटेल, शिवम श्रीवास्तव, नंदन बर्मन, आशीष पटेल, नसरुद्दीन, अनुराग नामदेव, सार्थक पटेल, अमन लोधी समेत खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post