Jabalpur News: चलती कार में अचानक लगी आग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर-दमोह मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मरीज को लेकर जा रही टीयूवी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी, लेकिन समय रहते मरीज और परिजन गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

घटना कटंगी थाना क्षेत्र के प्रज्ञाधाम के पास हुई। दमोह जिले से एक परिवार मरीज को इलाज के लिए जबलपुर ला रहा था, तभी कार में अचानक आग लग गई। जैसे ही परिजनों को धुआं उठता दिखा, उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर मरीज को बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post