दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने थाना बरेला में दर्ज अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 126(2), 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत फरार चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
गिरफ्तारी में सहयोग करने या सूचना देने वाले को ₹5000-₹5000 के नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। फरार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
1. संदीप बरमईया उर्फ सेन्डी (33 वर्ष), निवासी ठरका बम्हनी बंजर, जिला मण्डला।
2. राहुल पटेल (27 वर्ष), निवासी शास्त्री कॉलोनी, कोतवाली, जिला कटनी।
3. कपिल साहू (24 वर्ष), निवासी उदयपुर, थाना बीजाडाण्डी, जिला मण्डला।
4. रंजीत मरावी (23 वर्ष), निवासी उदयपुर, थाना बीजाडाण्डी, जिला मण्डला।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन फरार आरोपियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Tags
jabalpur