दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी अंतर्गत नई बस्ती झंडा चौक में एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता नरेन्द्र सतनामी (43 वर्ष) ने पुलिस को सूचना दी कि वह सुबह काम पर गए थे, घर में उसकी मां दुलारी बाई और पिता नत्थूलाल सतनामी मौजूद थे। पड़ोसी गेंदालाल भैया ने फोन पर सूचना दी कि उसका बेटा करन उर्फ सानू सतनामी (17 वर्ष) ने फांसी लगा ली है। घर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि सानू अपने कमरे की शीट वाली छत में लगे लकड़ी के राफ्टर से साड़ी का फंदा बनाकर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
Tags
jabalpur