दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्थानीय निधि संपरीक्षा के जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय में अधिक भुगतान और गबन के मामले में कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त अभय वर्मा ने सहायक संचालक श्रीमती प्रिया विश्नोई, तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ज्येष्ठ संपरीक्षक श्रीमती सीमा अमित तिवारी को निलंबित कर दिया है।
मामले में संयुक्त संचालक के फर्जी हस्ताक्षर और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लगभग 55 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। इस घोटाले में शामिल सहायक ग्रेड-तीन संदीप शर्मा द्वारा फर्जी आदेश और देयक तैयार कर राशि का दुरुपयोग करने का आरोप है। भोपाल स्थित संचालनालय, स्थानीय निधि संपरीक्षा प्रकोष्ठ ने इस पर संज्ञान लेते हुए संदीप शर्मा को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
प्रशासन ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, ताकि गबन से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Tags
jabalpur