दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पेरेंट्स एसोसिएशन की मुख्य संस्था बीएमएस (भारतीय माता-पिता संघ) ने शहरभर में बुक बैंक की स्थापना की है। इस पहल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नई क्लास में उपयोग होने वाली किताबें और स्टेशनरी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
बुक बैंक के लिए शहरभर में बनाए गए कलेक्शन सेंटर
संस्था के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि शहर के समस्त विद्यार्थियों से अपील की जा रही है कि वे अपनी पुरानी किताबें और स्टेशनरी दान करें। इन पुस्तकों को पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा संग्रहित किया जाएगा और 20 मार्च को पुस्तक मेले में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया जाएगा।
इसके लिए जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बुक कलेक्शन काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें रांझी, अधारताल, गढ़ा, शास्त्री नगर, रामपुर, ग्वारीघाट, गोरखपुर, रसल चौक, मदन महल, यादव कॉलोनी, तिलहरी और बिलहरी शामिल हैं। इच्छुक लोग इन केंद्रों पर अपनी पुरानी पुस्तकें दान कर सकते हैं या आर्थिक मदद भी कर सकते हैं।
अवैध घोषित फीस वापसी के लिए भी हो रहा आवेदन संग्रह
संस्था ने उन अभिभावकों के लिए भी पहल शुरू की है, जिनकी अवैध रूप से ली गई स्कूल फीस अभी तक वापस नहीं हुई है। ऐसे अभिभावकों से हस्तलिखित आवेदन चार प्रतियों में मांगे जा रहे हैं, जिन्हें हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसके लिए संस्था ने टोल-फ्री नंबर 7000211520 जारी किया है, जिस पर कोई भी जानकारी ली जा सकती है।