दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीती रात नेशनल हाईवे पर जिलेटिन फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार आईसर ट्रक (MP 09 DF 3859) की टक्कर से 64 वर्षीय बुजुर्ग द्वारका प्रसाद साहू की मौत हो गई। मृतक के पुत्र मनोज साहू (49 वर्ष), निवासी कूड़न भेड़ाघाट ने थाना भेड़ाघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पिता शाम करीब 5:30 बजे आमाहिनौता से पैदल घर लौट रहे थे। जब वे नेशनल हाईवे पार कर रहे थे, तभी शहपुरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि परिजन घायल द्वारका प्रसाद साहू को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।