दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना विजयनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के पास से ₹85,300 नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए। थाना प्रभारी विजयनगर वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सनातन चौक के पास कुलदीप गुप्ता के मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और पांच लोगों को ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए पकड़ा, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सचिन जैन (60) निवासी रामपुर, प्रदीप जैन निवासी राधागोविंद कॉम्प्लेक्स दीक्षितपुरा, आनंद भट्ट निवासी फूटाताल बढ़ई मोहल्ला हनुमानताल, प्रकाश नामदेव निवासी पारिजात बिल्डिंग कोतवाली और अभिषेक जैन निवासी पंजाब बैंक कॉलोनी गणेश टेंट हाउस के पास कोतवाली शामिल हैं। फरार आरोपी का नाम कुलदीप गुप्ता बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।