Jabalpur News: एंबुलेंस चालकों ने ओवरटेक कर रोकी कार, फिर युवक से की लूट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रीवा-नागपुर हाईवे पर एक सनसनीखेज वारदात में एंबुलेंस चालकों ने ओवरटेक कर एक कार रोकी और उसके चालक से मारपीट कर सोने की चेन और ₹22 हजार नकद लूट लिए। यह घटना सोमवार सुबह गोसलपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

संजीवनी नगर निवासी प्रमोद कुर्मी रविवार को अपनी पत्नी के साथ सिहोरा स्थित ससुराल गए थे। सोमवार तड़के, जब वह अकेले कार से जबलपुर लौट रहे थे, तभी बरनू तिराहे के पास एक एंबुलेंस ने उनकी कार को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया। जैसे ही प्रमोद बाहर निकले, तीनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद उन्होंने सोने की चेन और ₹22,000 कैश लूट लिया और फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में टीम ने कुछ ही घंटों में मुकेश गोस्वामी और चेतन राजपूत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे मेडिकल कॉलेज के एक ठेकेदार की एंबुलेंस चलाते हैं। पुलिस ने प्रमोद की सोने की चेन बरामद कर ली है, हालांकि नगद राशि अब भी गायब है।

पुलिस के अनुसार, तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात तीनों आरोपी जबलपुर से गोसलपुर के एक गांव मरीज को छोड़ने गए थे, जिसके बाद उन्होंने इस लूट की साजिश रची। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post