![]() |
पूजा दुबे, आरोपी महिला और आकाश नेमा, आरोपी बॉयफ्रेंड |
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी
राइट टाउन निवासी आदित्य मिश्रा ने 20 फरवरी 2025 को मदन महल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पूजा दुबे और उसके प्रेमी आकाश नेमा ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे 38 लाख रुपए ऐंठ लिए। पूजा ने ससुराल वालों पर नौकरी के लिए दबाव बनाया और कहा कि आकाश नेमा की बड़े अधिकारियों से पहचान है, जो शिक्षा विभाग में उसकी और उसके पति की नौकरी लगवा सकता है।
आदित्य के पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन पूजा ने पति को मना लिया। 17 अगस्त 2022 से 7 जुलाई 2024 के बीच आदित्य ने आकाश नेमा के खाते में 38 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान आकाश ने आदित्य को कुछ फर्जी तस्वीरें दिखाकर उसे भरोसे में लिया कि वह कई लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है।
प्रेमी को बताया मुंहबोला भाई
शादी के कुछ महीने तक सब कुछ ठीक था, लेकिन फिर पूजा का प्रेमी आकाश नेमा घर आने-जाने लगा। जब आदित्य ने सवाल उठाया तो पूजा ने उसे मुंहबोला भाई बताया। इसी दौरान पूजा ने पति से पैसे लेकर अपने प्रेमी के लिए 17 लाख की लग्जरी कार खरीदी और कुछ पैसे उसके मकान बनवाने में खर्च कर दिए।
नकली जेवरात से साजिश का पर्दाफाश
नवंबर 2024 में आदित्य के पिता रूद्र प्रताप मिश्रा को गोल्ड लोन लेना था। जब वे बैंक गए तो उन्हें पता चला कि घर में रखे सोने के गहने नकली हैं। उन्होंने तुरंत घर पहुंचकर बहू से गहनों के बारे में पूछा, लेकिन पूजा ने बहाना बना दिया।
इसके बाद आदित्य को शक हुआ और जब उसने अपने पिता को 38 लाख रुपए के लेन-देन की सच्चाई बताई, तो दोनों ने मिलकर मदन महल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
मुंबई और इंदौर से बनवाए थे नकली जेवर
पूजा ने घर के असली गहनों की तस्वीरें लेकर आकाश को भेज दी थीं। इसके बाद दोनों ने मुंबई और इंदौर के कारीगरों से हूबहू वैसे ही नकली जेवर तैयार करवाए। महज 10 हजार रुपए खर्च करके नकली गहने तैयार करवाए गए, जिन्हें पूजा ने असली गहनों से बदल दिया।
पुलिस जांच और बरामदगी
मदन महल पुलिस ने पूजा और आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने पहले आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर—
बजाज फाइनेंस नरसिंहपुर से 290 ग्राम सोना
चिपिंग गोयल ज्वेलर्स से 110 ग्राम सोना
घर से 60 ग्राम सोना जब्त कर लिया।
आकाश के पास से खरीदी गई 17 लाख की लग्जरी कार भी जब्त की गई।
पूरी ठगी का मास्टरमाइंड पूजा
पूजा ने शादी के बाद से ही इस ठगी की साजिश रची थी। वह धीरे-धीरे पति और ससुराल वालों को भरोसे में लेकर पैसे निकलवाती रही। इस दौरान वह प्रेमी आकाश नेमा की मदद करती रही और आखिरकार घर के जेवर भी गायब कर दिए। फिलहाल, पुलिस 38 लाख की पूरी रिकवरी के लिए जांच कर रही है।