Jabalpur News: भगवान परशुराम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली कांग्रेस नेत्री के खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन के खिलाफ जबलपुर के लॉर्डगंज थाना में FIR दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता और विश्व हिन्दू परिषद के नेता रोहित तिवारी हीरा द्वारा लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया कि रेखा विनोद जैन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भगवान परशुराम की तुलना क्रूर शासक औरंगजेब से की, जिससे ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 196, 299, 302 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक, रेखा विनोद जैन द्वारा की गई इस पोस्ट से संपूर्ण ब्राह्मण समाज एवं सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप है कि यह पोस्ट सामाजिक वैमनस्यता फैलाने और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने की नीयत से की गई।

शिकायतकर्ता रोहित तिवारी हीरा और प्रवीण तिवारी ने पुलिस से अनुरोध किया कि रेखा विनोद जैन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है और संबंधित फेसबुक पोस्ट को भी अपने रिकॉर्ड में लिया है। इस पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है और विभिन्न संगठनों ने नेत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।





Post a Comment

Previous Post Next Post